रूस की स्त्रियाँ | सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

Red_Square_in_Moscow_(1801)_by_Fedor_Alekseev

रूस ने नारी जीवन में एक क्रान्ति की लहर उत्पन्न की है। बोल्शेविक क्रान्ति के पहले वहाँ स्त्रियों के साथ अत्यन्त अमानुषिकता का व्यवहार किया जाता था, उनकी दशा बड़ी ही शोचनीय थी। रूस के यार्कुटस्क प्रान्त में तो स्त्रियों के बेचने तक का व्यवसाय होता था। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए हम…

मैं भी काफ़िर, तू भी काफ़िर | सलमान हैदर

kafir

मैं भी काफ़िर, तू भी काफ़िर मैं भी काफ़िर, तू भी काफ़िर फूलों की खुशबू भी काफ़िर शब्दों का जादू भी काफ़िर यह भी काफ़िर, वह भी काफ़िर फैज भी और मंटो भी काफ़िर नूरजहां का गाना काफ़िर मैकडोनैल्ड का खाना काफ़िर बर्गर, कॉफ़ी, कोक भी काफ़िर हंसी बिदअत, जोक भी काफ़िर तबला काफ़िर, ढोल…