Salman Hayder – Awaam http://awaam.net We, the People of India Thu, 16 Jun 2016 01:35:18 +0000 en-US hourly 1 #?v=4.5.2 http://i2.wp.com/awaam.net/wp-content/uploads/2016/05/cropped-icon.png?fit=32%2C32 Salman Hayder – Awaam http://awaam.net 32 32 मैं भी काफ़िर, तू भी काफ़िर | सलमान हैदर /hayder010316/ /hayder010316/#respond Tue, 01 Mar 2016 10:46:34 +0000 /?p=686

मैं भी काफ़िर, तू भी काफ़िर
मैं भी काफ़िर, तू भी काफ़िर
फूलों की खुशबू भी काफ़िर
शब्दों का जादू भी काफ़िर
यह भी काफ़िर, वह भी काफ़िर
फैज भी और मंटो भी काफ़िर
नूरजहां का गाना काफ़िर
मैकडोनैल्ड का खाना काफ़िर
बर्गर, कॉफ़ी, कोक भी काफ़िर
हंसी बिदअत, जोक भी काफ़िर
तबला काफ़िर, ढोल भी काफ़िर
प्यार भरे दो बोल भी काफ़िर
सुर भी काफ़िर, ताल भी काफ़िर
भंगड़ा, नाच, धमाल भी काफ़िर
दादरा, ठुमरी, भैरवी काफ़िर
काफी और खयाल भी काफ़िर
वारिस शाह की हीर भी काफ़िर
चाहत की जंजीर भी काफ़िर
जिंदा-मुर्दा पीर भी काफ़िर
नज़रो नियाज़ की खीर भी काफ़िर
बेटे का बस्ता भी काफ़िर
बेटी की गुड़िया भी काफ़िर
हंसना-रोना कुफ्र का सौदा
गम काफ़िर, खुशियां भी काफ़िर
जींस भी और गिटार भी काफ़िर
टखनों से नीचे बांधो तो
अपनी यह सलवार भी काफ़िर
कला और कलाकार भी काफ़िर
जो मेरी धमकी न छापे
वो सारे अखबार भी काफ़िर
यूनिवर्सिटी के अंदर काफ़िर
डार्विन भाई का बंदर काफ़िर
फ्रायड पढ़ाने वाले काफ़िर
मार्क्स के सबसे मतवाले काफ़िर
मेले-ठेले कुफ्र का धंधा
गाने-बाजे सारे फंदा
मंदिर में तो बुत होता है
मस्जिद का भी हाल बुरा है
कुछ मस्जिद के बाहर काफ़िर
कुछ मस्जिद में अंदर काफ़िर
मुस्लिम देश में अक्सर काफ़िर
काफ़िर काफ़िर मैं भी काफ़िर
काफ़िर काफ़िर तू भी काफ़िर

*सलमान हैदर प्रख्यात शायर हैं. वह पाकिस्तान से हैं .

]]> /hayder010316/feed/ 0