[सूचना] 10 नवम्बर 2016 : अमुवि के CSEC में Study Abroad कार्यक्रम पर वर्कशॉप

अल्पकालिक सांध्य पाठ्यक्रमों (Short Evening Courses) को समर्पित अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय का “क्लब फ़ॉर शार्ट इवनिंग कोर्सेज (CSEC)” “विदेश में उच्च-शिक्षा के अवसरों” को लेकर एक कार्यशाला (वर्कशॉप) का आयोजन कर रहा है.

यह कार्यशाला अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के उन स्नातक (ग्रेजुएशन), परास्नातक (पोस्ट-ग्रेजुएशन) स्तर के सभी छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त हितकारी है जो यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान, कोरिया जैसे मुल्कों में अध्ययन के लिए इच्छुक हैं.

कार्यशाला विश्विद्यालय परिसर (एएमयू कैंपस) में होगी.

कार्यशाला में अर्थशास्त्र विभाग एएमयू के शोधार्थी श्री ज़ुल्फ़िकार सेठ उन मुख्य बिन्दुओं को खुलकर बताएँगे जो विदेश जाने की तैयारी, विदेशी संस्थानों के चुनाव, विभिन्न छात्रवृत्तियों, टॉफेल-इएल्ट्स (IELTS)-जीआरई जैसे अंग्रेज़ी भाषा प्रवीणता परीक्षाओं, एस.ओ.पी. जैसे तकनीकी शब्दों से जुड़े हैं.

कार्यशाला आम बोलचाल की भाषा में होगी ताकि जो लोग अंग्रेज़ी में अधिक प्रवीण (proficient) नहीं हैं या जो हिन्दी, उर्दू माध्यम से पढ़े हैं, उनको इसका ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिल सके. ऐसे विद्यार्थी इस कार्यशाला का अहम् केंद्र रहेंगे. विद्यार्थी अपनी शंकाओं और प्रश्नों के समाधान हेतु आम बोलचाल की भाषा का प्रयोग कर सकते हैं.

कार्यशाला में पंजीकरण (Registration) की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2016 होगी.

कार्यशाला कल्चरल एजुकेशन सेंटर (दीनियात फैकल्टी के सामने) बिल्डिंग में होगी.

अन्य विवरण इस प्रकार है:

कार्याशाल – 1

विषयवस्तु: विदेशी अध्ययन कार्यक्रम से जुड़ी सूचनाओं और प्रश्नों के उत्तर व जानकारी प्राप्त करना.

कार्यशाला – 2

विषयवस्तु: विदेश संस्थान में प्रवेश एवम छात्रवृति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कौशल-निर्माण

कार्यशाला- 3

विषयवस्तु: विदेशी अध्ययन कार्यक्रम के लिए अंग्रेज़ी भाषा प्रवीणता (इंग्लिश प्रोफ़िशिएन्सी) परीक्षाएँ, प्रतियोगी परीक्षाएँ तथा अन्य कागज़ी कार्यवाही

कार्यशाला – 4

विषयवस्तु: विदेशी अध्ययन कार्यक्रम में प्रवेश एवम छात्रवृति के लिए प्रशिक्षण एवम जन-सेवा अनुभवों का योगदान

Published on

04/11/2016 03:28

Awaam India

Awaam India

Awaam India is online platform founded by researchers and senior students of Aligarh Muslim University, Aligarh. Awaam stands for dissemination and promotion of progressive and constructive ideas in the society.